Please enable Javascript
सीधे मुख्य सामग्री पर जाएँ

Unlock a new revenue stream

Uber’s global platform gives you the flexibility, visibility and customer insights you need to connect with more customers. Partner with us today.

Get started

स्टोर का पता
open
🇺🇸
open
+1

व्यवसाय का प्रकार
open
"Submit" पर क्लिक करने का मतलब है कि आप Uber Eats के मर्चेन्ट के नियमों और शर्तों से सहमत हैं और आपको यह स्वीकार है कि आपने [निजता सूचना] (http://t.uber.com/privacy_policy) को पढ़ लिया है।

Already have an account?  

Uber Eats ही क्यों?

अपने तरीके से डिलीवरी करें

हमारे ऑफ़र सुविधाजनक हैं, इसलिए आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक उनमें बदलाव कर सकते हैं। आपके लिए डिलीवरी करने वाले लोगों के साथ शुरुआत करें या Uber प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए डिलीवरी करने वाले लोगों के साथ जुड़ें।

अपनी विज़िबिलिटी बढ़ाएँ

ज़्यादा-से-ज़्यादा ग्राहकों तक पहुँचने और बिक्री में इज़ाफ़े के लिए इन-ऐप मार्केटिंग की मदद लें और अपनी अलग पहचान बनाएँ।

ग्राहकों से जुड़ें

एक्शन लेने लायक ज़रूरी जानकारी देने वाले डेटा की मदद से एक बार आने वाले ग्राहकों को अपना नियमित ग्राहक बनाएँ, समीक्षाओं का जवाब दें या लॉयल्टी प्रोग्राम ऑफ़र करें।

  • तरक्की के नए रास्ते तलाशें

    ऐसा हो सकता है कि आपके इलाके में Uber Eats ऐप का इस्तेमाल करने वाले हज़ारों लोग खाने-पीने की चीज़ें तलाश रहे हों। Uber Eats के पार्टनर बनने और अपने रेस्टोरेंट को प्लैटफ़ॉर्म से जोड़कर हम उन ग्राहकों तक पहुँचने में आपकी मदद कर सकते हैं।

  • ग्राहकों को खुश रखें

    Uber प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके डिलीवरी पार्टनर की भरोसेमंद डिलीवरी के ज़रिए, आप ग्राहकों को उनका मनपसंद खाना सही जगह और सही समय पर पहुँचाकर खुश कर सकते हैं।

  • सब कुछ आसानी से मैनेज करें

    Uber Eats के रेस्टोरेंट सॉफ़्टवेयर, आसान इंटीग्रेशन विकल्पों और ज़रूरत के समय मिलने वाले सपोर्ट से, ऑर्डर आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

1/3

रेस्टोरेंट पार्टनर के लिए Uber Eats कैसे काम करता है

ग्राहक ऑर्डर करते हैं

ग्राहक Uber Eats ऐप पर आपका रेस्टोरेंट देखता है और उसके ज़रिए ऑर्डर देता है।

आप ऑर्डर तैयार करते हैं

आपका रेस्टोरेंट ऑर्डर एक्सेप्ट करके उसे तैयार करता है।

डिलीवरी पार्टनर पहुँचाते हैं

Uber प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वाले डिलीवरी पार्टनर आपके रेस्टोरेंट से ऑर्डर पिक-अप करते हैं, फिर उसे ग्राहक तक पहुँचाते हैं।

"Uber Eats के ज़रिए आस-पास के ऐसे इलाकों में हमारे ब्रांड की पहचान बढ़ती है, जिन तक आम तौर पर हम पहुँच नहीं पाते।"

डायना यिन

ओनर, पॉपी + रोज़, लॉस एंजिल्स

सिर्फ़ 3 स्टेप में शुरू करें

  1. हमें अपने रेस्टोरेंट के बारे में बताएँ।
  2. अपना मेन्यू अपलोड करें।
  3. रेस्टोरेंट डैशबोर्ड एक्सेस करें और लाइव हो जाएँ!

क्या आपके कुछ सवाल हैं? हमारे पास आपके सवालों के जवाब हैं।

  • आपके पास कितनी लोकेशन हैं, इसके आधार पर आप Uber Eats के रेस्टोरेंट पार्टनर बन सकते हैं और कुछ ही दिनों में ऑर्डर एक्सेप्ट करना शुरू कर सकते हैं! आप यहाँ साइन अप करके प्रोसेस शुरू कर सकते हैं। हम आपका फ़ीडबैक जानने के लिए बेताब हैं!

  • Uber Eats में कीमत दो हिस्सों में तय की जाती है। एक बार की ऐक्टिवेशन फ़ीस से रेस्टोरेंट को एक वेलकम किट, टैबलेट, रेस्टोरेंट सॉफ़्टवेयर और प्रोफ़ेशनल फ़ोटोशूट की सुविधा मिलती है। सेवा शुल्क का हिसाब Uber Eats से किए गए हर एक रेस्टोरेंट ऑर्डर के प्रतिशत के रूप में लगाया जाता है। क्या आपको और जानकारी चाहिए? restaurants@uber.com पर ईमेल करें और हम आपसे वापस संपर्क करेंगे।

  • Uber प्लैटफ़ॉर्म आपको स्वतंत्र ड्राइवर पार्टनर, बाइक और स्कूटर राइडर और पैदल डिलीवरी करने वाले पार्टनर से कनेक्ट कर सकता है, जो आपके ग्राहकों को डिलीवरी कर सकते हैं। Uber प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वाले डिलीवरी पार्टनर के नेटवर्क की वजह से, रेस्टोरेंट को अपना डिलीवरी स्टाफ़ रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर आपके पास डिलीवरी स्टाफ़ है, तो आप उनकी सेवाएँ भी ले सकते हैं। आपके शहर में यह विकल्प उपलब्ध है या नहीं इसे देखने के लिए restaurants@uber.com पर ईमेल करें या सीधे अपने Uber Eats संपर्क से बात करें।

  • यह दूरी हर शहर के लिए अलग-अलग होती है। हम आपके रेस्टोरेंट के लिहाज़ से सही जगह तय करने के लिए डिलीवरी कवरेज और आपकी लोकेशन का आकलन कर सकते हैं।

  • "Uber Eats ऑर्डर" वाले टैबलेट की मदद से रेस्टोरेंट पार्टनर नए ऑर्डर पर नज़र रख सकते हैं और हर रोज़ आसानी से डिलीवरी मैनेज कर सकते हैं। "Uber Eats मैनेजर" सॉफ़्टवेयर से आप मेन्यू, भुगतान से जुड़ी जानकारी, बिक्री के डेटा और ग्राहकों की खास जानकारी को आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं। हमारी तकनीकी टीम हर दिन पक्का करती है कि दोनों टूल अच्छे से और बिना किसी रुकावट काम करते रहें।